पार्किंसंस रोग की जानकारी हिंदी में
Parkinson’s Meaning in Hindi
नमस्कार !
मेरा नाम डॉ. सिद्धार्थ खारकर है.
पार्किंसंस के मरीज़ों को हिंदी में जानकारी उपलब्ध करने का ये मेरा एक छोटा प्रयास है.
मुझे आशा है के इस जानकारी से आपको फायदा होगा.
इस वेबसाइट पर पार्किंसंस के बारे में हिंदी से ज़्यादा, अंग्रेजी में जानकारी है. इसका सरल कारन ये है, के हिंदी में जानकारी लिखने का ये एक प्रारंभिक प्रयास है.
अगर आपको इस जानकारी से फायदा हो, तो जरूर मुझे ईमेल / खत द्वारा सूचित करे [यहाँ दबाए] ये सुनके मुझे बहोत ख़ुशी होगी.
आपको मेरी अनेक शुभकामनाए,
पार्किंसंस की पूरी जानकारी: एक-एक कर के पढ़े१. Tremors Meaning in Hindi [ हाथ-पांव की कंपन का मतलब और कारण! ] २. Parkinson’s Meaning in Hindi [ पार्किंसंस रोग का अर्थ ] ३. Parkinson’s symptoms in Hindi [पार्किंसंस रोग के लक्षण] ४. Parkinson’s treatment in Hindi [पार्किंसंस का उपचार] ५. Parkinson’s new treatment (DBS) in Hindi [पार्किंसंस रोग नए उपचार] |
चेतावनी: यह जानकारी केवल शिक्षण के लिए है. निदान और दवाई देना दोनों के लिए उचित डॉक्टर से स्वयं मिले। उचित डॉक्टर से बात किये बिना आपकी दवाइयां ना ही बढ़ाये ना ही बंद करे!! |
डॉ सिद्धार्थ खारकरडॉ सिद्धार्थ खारकर को “आउटलुक इंडिया” और “इंडिया टुडे” जैसी पत्रिकाओं ने मुंबई के जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट्स में से एक के तोर पे पहचाना है. डॉक्टर सिद्धार्थ खारकर न्यूरोलॉजिस्ट, मिर्गी (एपिलेप्सी) विशेषज्ञ और पार्किंसंस विशेषज्ञ है। उन्होंने भारत, अमेरिका और इंग्लॅण्ड के सर्वोत्तम अस्पतालों में शिक्षण प्राप्त किया है। विदेश में कई साल काम करने के बाद, वह भारत लौटे, और अभी मुंबई महरारष्ट्र में बसे है। संपर्क (कॉल / ईमेल) करें >>> |