सीज़र दौरे का अर्थ (प्रकार और 2 इलाज!) Seizure Meaning in Hindi
सीज़र दौरे का अर्थ (Seizure meaning in Hindi) है दिमाग में इलेक्ट्रिसिटी अनियंत्रित होने से अजीब लक्षण होना. हम सब को ये पता है के सीज़र के दौरे में शरीर जोर-जोर से हिल सकता है. पर क्या आप जानते है के इस अनियंत्रित एलेक्ट्रिक्ट्य से कोई भी लक्षण हो सकते है? इनमे से कई सीज़र के लक्षणों को नाम दिया गया है. सीज़र के ऐसे १०० से अधिक लक्षण है जिनका नाम है. अक्सर सीज़र के इन अन्य लक्षणों को नज़रअंदाज़ किया जाता है. ऐसे होता है, क्यों के अधिकाशं लोगों को सीज़र दौरे का अर्थ पता नहीं होता. सीज़र दिमाग के किस भाग में है, इसके आदर पर इन लक्षणों को २ प्रकारों में बाटा गया है: सीज़र के २ मुख्य प्रकार १ . फोकल सीज़र – छोटा सीज़र जो दिमाग के एक छोटे से भाग से शुरू होता है, और अक्सर वहीँ पर सिमित रहता है. २ . जनरलाइज़्ड सीज़र – बड़ा सीज़र दो पुरे दिमाग में अनियंत्रित इलेक्ट्रिसिटी की अगणित चिंगारियां जलाता है. सीज़र के दौरे का अर्थ पूरी समझने हमें इन चीज़ों को जानना होगा: सीज़र के दौरे क्यों होता है? सीज़र के दौरे के लक्षण क्या होते है? सीज़र के दौरे का निदान कैसे होता है? सीज़र के दौरे का उपचार क्या है? अगर सीज़र के दौरे बार-बार होते है, आपके दिमाग को सीज़र होने की आदत होती है – तो इस बीमारी को एपिलेप्सी कहते है. सीज़र के दौरे के बारे मैं पढ़ने के बाद, यहाँ वापस आकर ये दबाए: ( Meaning of Epilepsy in Hindi – मिर्गी की बीमारी का अर्थ ) हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है. इसीलिए,अधिकांश लोगो को दौरे का अर्थ हिंदी में (Seizure meaning in Hindi) समझाने का ये प्रयास है.आइये, सीज़र का अर्थ (Seizure meaning in Hindi) समझते है! मैं डॉ सिद्धार्थ खरकर, ठाणे में एक न्यूरोलॉजिस्ट (Neurologist in Thane) हूं। मैं मुंबई में एक न्यूरोलॉजिस्ट (Neurologist in Mumbai) के रूप में भी काम करता हूं। मैं (Epilepsy specialist in India) भारत में मिर्गी विशेषज्ञ हूं, भारत में मिर्गी की सर्जरी (Epilepsy surgery in India) करता हूं। आइए, पढ़ते हैं इन अहम बातों के बारे में। हमारे दिमाग का नियंत्रित काम हमारा दिमाग इलेक्ट्रिसिटी और रसायनो पे चलता है. हमारे दिमाग के अलग-अलग हिस्से अलग-अलग कार्य करते है. जब हमारे दिमाग का एक भाग किसी और भाग को संकेत देना चाहता है, तो वो इलेक्ट्रिसिटी का एक छोटा सा करंट वहां भेजता है. ऐसे करोडो छोटे-छोटे करंट हमारे दिमाग में लगातार बहते है. ये सारे ही करंट नियंत्रित होते है. जब आप चाहते हो, तब ही आप का दिमाग हाथ हिलने का संकेत भेजता है. जब आप चाहते हो, तब ही आपका दिमाग मुँह से आवाज़ निकालता है. फोकल सीज़र का दौरा क्यों होता है (Focal Seizure meaning in Hindi)? अब सोचिये अगर दिमाग के कोई दो छोटी वायर एक दूरसे के ऊपर चिपक जाये. इसे अंग्रेजी में क्रॉस-कनेक्शन कहते है. तो फिर क्या होगा? हाँ. वहां की इलेक्ट्रिसिटी अनियंत्रित हो जायेगी. इलेक्ट्रिसिटी बिना वजह फड़-फडाने लगेगी. जब दिमाग के एक ही भाग में अनियंत्रित इलेक्ट्रिसिटी होती है, तो उसे फोकल सीज़र या फिर “छोटी सीज़र का दौरा” कहते है. जब ये अनियंत्रित इलेक्ट्रिसिटी दिमाग के एक भाग तक सिमित होती है, तब बारीक़ लक्षण होते है. जैसे: अगर दिमाग के उस भाग में इलेक्ट्रिसिटी अनियंत्रित होती है, जो हाथ हिलता है, तो हमारा हाथ अपने-आप फड़फड़ाने लगता है. अगर दिमाग के सुगंध के भाग में इलेक्ट्रिसिटी अनियंत्रित होती है, तो हमें बिना-वजह बहोत अच्छी, या फिर बहोत गंदी बास आने लगती है. जैसे, डॉक्टर जनक पटेल ने पोस्ट किया हुआ ये वीडियो देखे। इस मरीज़ को फोकल सीज़र हो रहा है, जिसके कारन उनका सिर्फ बायां पैर हिल रहा है. https://www.youtube.com/watch?v=5xxCPeR8u-8&t=2s इसे अंग्रेजी में “Focal Seizure” कहते है. आप इसे हिंदी में “छोटा दौरा” कह सकते है. बड़ा सीज़र का दौरा क्यों होता है (Generalized Seizure meaning in Hindi)? एक बादल की तरह, कभी कभी ये अनियंत्रित इलेक्ट्रिक १०-१५ सेकंड में पुरे दिमाग में फ़ैल जाती है. ऐसा हर बार नहीं होता. मगर जब ये होता है, तब पूरा शरीर जोर-जोर से हिलता है. जब अनियंत्रित इलेक्ट्रिसिटी पुरे दिमाग में फैलती है, तो उसे जनरलाइसीड सीज़र या फिर “बड़ा सीज़र का दौरा” कहते है. आदमी का होश खो जाता है, और कभी-कभी वह जबान काट लेता है. आँखे खुली होती है. अक्सर बड़े दौरे में मरीज़ अपने पिसाब या संडास पे संतुलन खो देता है. जैसे, इस व्यक्ति को देखिये. पुरे दिमाग में अनियंत्रित इलेक्ट्रिसिटी फैलने के कारण इनका पूरा शरीर जोर-जोर से हिल रहा है. https://www.youtube.com/watch?v=4iq2dvyr5Is&t=80s सीज़र का बड़ा दौरा आम तोर पे सिर्फ १-२ मिनिट लम्बा होता है. ऐसे बड़े दौरे के बात, आदमी थक जाता है. उसे पूरी तरह ठीक होने में २० मिनिट से भी ज़्यादा लग सकते है. इसे अंग्रेजी में “Generalized Seizure” कहते है. आप इसे हिंदी में “बड़ा दौरा” कह सकते है. सीज़र में इलेक्ट्रिसिटी अनियंत्रित क्यों हो जाती है? थोड़ी गहराई में जाते है. Seizure meaning in Hindi आपको जल्द से समझने के लिए मेंने कहा था की क्रॉस-कनेक्शन से इलेक्ट्रिसिटी अनियंत्रित होती है. ये क्रॉस-कनेक्शन के असली कारन समझना थोड़ा पेचीदा है. इसलिए में इनके बारे में सिर्फ संक्षेप में बात करूँगा. अगर आपको सीज़र के कारणों में और भी संशोधन करना है, तो यहाँ दबाए [डॉ बालेस्ट्रिनी ने लिखा हुआ लेख, अंग्रेजी में]. कारण १. पेशियों की सुरंगों में बिघाड: दिमाग की पेशियों में परमणु अंदर-बहार जाने के लिए बारीक़ सुरंग होती है. अगर इनमे से एक सुरंग बिघड जाए, तो सीज़र की बीमारी हो सकती है. कारण २. बच्चे का कोक में अनियमित विकास: हमारा दिमाग कोक में पूरी तरह बन जाता है. अगर इस वक़्त दिमाग के उत्थान में कोई समस्या हो जाये, तो सीज़र की बीमारी हो सकती है. गर्भावस्था और मिर्गी हिंदी में कारण ३. खून में ख़राब रसायन: कभी-कभी लिवर या किडनी की बीमारी के कारण खून में ख़राब रसायन जामा हो जाते है. इनसे सीज़र की बीमारी हो सकती है. कारण ४: जनम के बाद दिमाग को चोट: यदि दुर्घटना के कारण, ब्रेन-ट्यूमर के कारण, लकवे के कारण दिमाग को भरी चोट होती है, तो इससे सीज़र हो सकते है. सीज़र के अन्य लक्षण सीज़र के कई लक्षण हो सकते है. मगर दिमाग के थोड़े भागों में सीज़र अक्सर
सीज़र दौरे का अर्थ (प्रकार और 2 इलाज!) Seizure Meaning in Hindi Read More »